अनुराग शर्मा सीहोर
भगवान जगदीश रथ यात्रा में शामिल होने आए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बड़ा दावा करते हुवे कहा कि भाजपा में भगदड़ की स्थिति बनने वाली है हमारे पास लम्बी फेहरिस्त है और ये अकड़ा दो की संख्या में नही 3 की संख्या में होगा विधायक स्तर के नेता जल्द ही कांग्रेस से जुड़ेंगे हम सही विश्वशनीय ,ओर जो बिकाऊ न हो उन को चुनकर कांग्रेस में शामिल कर रहे है आदिपुरुष फ़िल्म पर मचे बवाल पर पटवारी ने गोल मोल जवाब देते हुवे कहा कि भगवान राम प्यार ,आदर्श, बलिदान का नाम है भगवान राम से अच्छा पुत्र ,पति ,ओर भाई हो नही सकता मुझे गर्व है कि में हिन्दू हु भाजपा की सोच नफरत भरी है राम ने रावण से 13 बार अनुरोध किया कि सीता को लौटा दो भाजपा अलग अलग तरीके से नफरत ओर आडम्बर फैला रही है ।
बाइट जीतू पटवारी