Let’s travel together.

न बारिश हवा न तूफान फिर भी गर्मी में बिजली व्यवस्था भंग,पेयजलापूर्ति हो रही प्रभावित

0 50

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

जब जब हवा तूफान बारिश होती है तब तब तो हवा के इशारे पर ही बिजली घंटों के लिए गायब हो जाती है परन्तु बिजली कर्मचारी अधिकारी इस स्थल की प्रसिद्धि से अनभिज्ञ बनकर बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने में सफल नहीं रह पाते हैं इसका खामियाजा नागरिकों सहित पर्यटकों को भी भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार यह स्थल विश्व में अपनी पहचान बनाये हुए हैं इस कारण इस स्थल की महत्ता बढ़ गई है साथ ही यह स्थल सांची विधानसभा क्षेत्र माना जाता है इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी जो इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी विजय को लेकर इसलिए आशान्वित दिखाई देते हैं कि पिछले उपचुनाव में उन्होंने प्रदेश भर में रिकॉर्ड मतों से अपनी विजय पताका फहराई थी । तथा इस बार फिर चुनावी तैयारी में जुटे रहकर अपने क्षेत्र में विकास के दावे तथा योजनाओं की सफलता के दावे मतदाताओं को गिनाने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं परन्तु जमीनी हकीकत अपनी कहानी स्वयं बयां कर विकास एवं सुविधाओं को धता बताने में पीछे नहीं हैं कहने को तो यह नगर एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है परन्तु यहां सुविधा के लिए लोगों को भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है इस स्थल पर जब जब बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है जब थोड़ी सी हवा आंधी तूफ़ान बारिश का सिलसिला शुरू होता है तब बिजली का न आने का ठिकाना रहता है न जाने का तब बिजली व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो कर रह जाती है अब जब इतनी भयावह गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया तब भयावह गर्मी में इस बिजली से लोगों का जनजीवन तो अस्त व्यस्त हो गया। बल्कि इस गर्मी में नगर परिषद द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह भंग हो जाती है तब नागरिकों को तो गर्मी के साथ पेयजल के गंभीर संकट से गुजरने पर मजबूर होना पड़ता है तब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जब एक ओर सरकार ने बैंकिंग व्यवस्था सहित सभी सरकारी दफ्तरों के कामकाज आनलाइन कम्प्युटीकृत कर डाले तब बिजली व्यवस्था गड़बड़ाने से ठप्प पड़ जाते हैं जिसका सीधा असर दूरदराज से आने वाले लोगों को भी भुगतना पड़ता है बल्कि इस ऐतिहासिक स्थली पर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी खामियाजा भुगतने पर मजबूर होना पड़ता है जिससे इस स्थल की छवि देश विदेश में बिगड़ जाती है इतना ही नहीं इस बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा तब और भुगतना पड़ता है जब मंडल में बैठे अधिकारी कर्मचारी मनमाने बिजली बिल थमा कर लोगों को परेशानी में डाल देते हैं जिससे लोगों को बिजली विभाग के चक्कर काटने मजबूर होना पड़ता है बिजली विभाग द्वारा नगर में बिछाये गये केविल की घटिया गुणवत्ता जिससे मंडल के अधिकारी बारे न्यारे होकर आते जाते रहे परन्तु इस स्थल पर बिछाने वाली घटिया केविल की पूछ परख वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जरूरी नहीं समझी जाती जिससे इस स्थल पर घटिया केविल जब चाहे धू-धू कर लो पकड़ने लगती है जिससे नगर वासियों में भी भय व्याप्त हो जाता है अनेक बार अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद भी कोई रूझ बूझ नहीं हो सकी । जबकि इस स्थल को स्वयं विद्युत नियामक आयोग चौबीस घंटे बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के निर्देश दिए परन्तु इस स्थल पर तैनात बिजली अधिकारी कर्मचारीयों की मनमानी के आगे नियामक आयोग की भी नहीं चल सकी तथा लोगों के ऊपर मनमाने बिलों का बोझ होने के बाद भी लचर व्यवस्था से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है तब इस स्थल की समस्या से न तो प्रशासन न ही शासन सुध लेने में आगे बढ़ पा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811