Let’s travel together.
Ad

काबू में आई भोपाल के सतपुड़ा भवन की भीषण आग, 14 घंटों तक ढाया कहर

0 133

भोपाल । सतपुड़ा भवन में कल शाम लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन राहत का काम अभी भी वहां चल रहा है. आग इतनी भयंकर थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह और राजनाथ सिंह को मदद के लिए फोन खड़का दिया. बाद में चौहान ने पीएम मोदी को भी इसके बारे में जानकारी दी.

भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरे मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के ऑफिस में भीषण आग लगी । आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स की टीम भी पहुंची।

भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम चार बजे एसी के माध्यम से लगी आग ने भीषण रूप ले लिया । तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय कार्य विभाग में लगी आग सबसे ऊपर छठवीं मंजिल तक पहुंच गई।बता दें कि चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल में स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय है। यहां रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया है। कई अति जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर भी जल गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्मी और तेल कंपनियों की भी मदद मांगी । घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।


मुख्यमंत्री चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग की घटना की जानकारी दी और उनसे आवश्यक मदद मांगी है। मुख्यमंत्री चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की है। कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर रहेंगे। कमेटी, जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी । रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया। भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहा।मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान लगातार सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड कॉल कर ली गई थी। फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लीयर किया गया। सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर थे।

बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय कार्य संचालनालय के एसी में आग लगी थी। जिसके बाद यह लगातार बढ़ती जा रही है। अग्निकांड में स्वास्थ्य विभाग के कई महत्वपूर्ण शाखाओं के दस्तावेज खाक होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूदथी और आग बुझाने का प्रयास लगातार किए  गए। अग्निकांड में कई जरूरी दस्‍तावेज जलकर खाक हो जाने की बात सामने आ रही है।

सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग के बाद इलाके में धुएं का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही आसपास की जगहों पर अफरा तफरी का माहौल भी बना बन गया था। दमकल कर्मियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहै। तीसरी मंजिल में जनजातीय कार्य संचालनालय के एसी में लगी आग छठी मंजिल तक पहुंच गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811