Let’s travel together.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले में छोटी-बड़ी 72 सड़के बनाने दी मंजूरी

0 626

165 करोड़ 46 लाख रुपए सड़कों की कुल लागत: बजट में पहले चरण में 42 करोड़ 25 लाख रूपये का प्रावधान, चरणबद्ध तरीके से बनेगी सड़के

सुरेन्द्र जैन रायपुर

आने वाले दिनों में रायपुर जिले में छोटी-बड़ी 72 सड़कों को बनानो का काम तेजी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले में 72 सड़कों को बनाने, सड़क नवीनीकरण, सेतु निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, नाली निर्माण जैसे कामों के लिए 165 करोड़ 46 लाख रूपये की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृत राशि में से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में प्रथम चरण के लिए 42 करोड़ 25 लाख रूपये का प्रावधान भी कर दिया गया है। इस राशि से सड़कों का काम जल्द ही शुरू होगा। सड़क-सेतु निर्माण की कई बड़ी परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और इसके लिए राशि भी चरणबद्ध तरीके से ही विभागों को दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के सिलयारी-मांढ़र (बरबंदा गेट) लेवल क्रासिंग पर रेलवे अण्डरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रूपये बजट प्रावधान किया है। इस वर्ष के बजट में सिलयारी-मांढ़र (नेऊरडीह गेट) लेवल क्रासिंग पर रेलवे अण्डरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए भी 50 लाख रूपये प्रावधानित है। बैकुण्ठ-सिलयारी (सिलयारी गेट) लेवल क्रासिंग पर रेलवे ओव्हर ब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख, बैकुंठ सिलयारी स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग पर रेलवे अंडरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रूपये, मांढर-उरकुरा (टेकारी) लेवल क्रासिंग पर रेलवे अण्डरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रूपये, मांढर-उरकुरा स्टेशन के लेवल क्रासिंग नं.411 पर रेलवे अंडरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रूपये बजट में रखे गए है।

रायपुर जिले के दलदल सिवनी-टेकारी मार्ग पर छोकरा नाला पर 3 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण के काम लिए इस वर्ष के बजट में 75 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार धरसींवा-बरतनारा-कुम्ही मार्ग के खारून नदी पर 3 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण के लिए 75 लाख, अकोली-पंडरभटठा मार्ग पर कोल्हान नाला पर 3 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण के लिए 75 लाख रूपये, सड्डू-तरपोंगी-सुंगेरा मार्ग के कोल्हान नाला पर 3 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण के लिए 75 लाख रूपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

जिले के ग्राम कुकरा-संडी-भानसोज(नहर पारा) मार्ग पर 2 करोड़ रूपये की लागत से 2 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए इस वर्ष के बजट में 50 लाख रूपये का प्रावधान है। दो किलोमीटर लंबी कोसरंगी से फरहदा सड़क की लागत 2 करोड़ रूपये है और इसके लिए बजट में 50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। दो किलोमीटर लंबी भोथली से अमेठी सड़क की लागत 2 करोड़ रूपये है और इसके लिए बजट में 50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। डेढ़ किलोमीटर लंबी चटौद आंतरिक सड़क की लागत 2 करोड़ रूपये है और इसके लिए बजट में 35 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। जिला रायपुर के गनौद में आंतरिक मार्ग आर.सी.सी. डेªल सहित पनखटिया तालाब तक 60 लाख रूपये की लागत से 415 मीटर सड़क बनाने के लिए आज पेश हुए बजट में 15 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार कोरासी बस्ती पुलिया बाय पास से पिरदा रोड तक आधा किलोमीटर सड़क की लागत एक करोड़ रूपये है जिसके लिए इस बजट में 25 लाख रूपये प्रावधानित किए गए है। 1 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत वाले 800 मीटर लंबे बनरसी आंतरिक मार्ग के लिए इस बजट में 30 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम खम्तराई में एक करोड़ रूपये की लागत से विष्णु के घर से मुख्य सड़क तक 600 मीटर के पहुंच मार्ग निर्माण के लिए बजट में 25 लाख रूपये प्रावधानित है। साढ़े तीन करोड़ रूपये से बनने वाले साढ़े तीन किलोमीटर लंबे घोरभट्ठी से कोरासी मार्ग डामरीकरण पुल-पुलिया निर्माण कार्य के लिए बजट में 85 लाख रूपये रखे गए है। ढाई करोड़ रूपये की लागत वाले निमोरा धुसेरा देवारभाठा मार्ग का पुल पुलिया सहित निर्माण करने इस बजट में 60 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। दो करोड़ रूपये से बनने वाले दो किलोमीटर लंबे उमरपोटी से खल्लारी माता मन्दिर नवीन मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 50 लाख प्रावधानित किए गए है। ढ़ाई करोड़ रूपये से बनने वाले तीन किलोमीटर लंबे मड़ेली राखी से उलबा नवीन मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 60 लाख रूपये का बजट मंजूरी दी गई है। दो करोड़ रूपये से बनने वाले दो किलोमीटर लंबे सातपारा से मोहदी नवीन मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 50 लाख का बजट प्रावधान किया गया है। एक करोड़ 20 लाख रूपये से बनने वाले डेढ़ किलोमीटर लंबे धमतरी मुख्य मार्ग से नहर पार होते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र तक नवीन पहुंच मार्ग के लिए इस बजट में 30 लाख प्रावधानित किए गए है। डेढ़ करोड़ रूपये से बनने वाले डेढ़ किलोमीटर लंबे खिलौरा से छछानपैरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 35 लाख रूपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। डेढ़ करोड़ रूपये से बनने वाले दो किलोमीटर लंबे तोरला से पोड़ नवीन मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 35 लाख रूपये का प्रावधान बजट में किया गया है, यह सड़क स्कूल के पास से निकलकर भूरकापोंड से मिल जाएगी। एक करोड़ रूपये से बनने वाले डेढ़ किलोमीटर लंबे कोलयारी से घोट नवीन मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रूपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। डेढ़ करोड़ रूपये से बनने वाले लगभग तीन किलोमीटर लंबे कोलियारी कठेरा मार्ग के लिए इस वर्ष के बजट में 35 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। पचास लाख रूपये की लागत से रायपुर के कचना-खम्हारडीह मार्ग पर रायपुर- विशाखापट्नम रेलवे लाईन पर ओव्हर ब्रिज निर्माण में चौक-चौराहा निर्माण सहित बिजली, पाईप लाईन, एवं अन्य यूटिलिटी का विस्थापन कामों के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में दस लाख रूपये का प्रावधान किया है। पचास लाख रूपये की लागत से कचना-खम्हारडीह मार्ग पर रायपुर विशाखापट्नम रेलवे लाईन पर ओव्हर ब्रिज निर्माण स्थल पर भू-अर्जन का कार्य के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में दस लाख रूपये का प्रावधान किया है।

इसी तरह दो करोड़ रूपये से बनने वाले लगभग तीन किलोमीटर लंबे चेरिया से पौता नवीन मार्ग का निर्माण चालिस लाख रूपये का प्रावधान बजट में किया गया है। जिला रायपुर में छह करोड़ रूपये से बनने वाले पांच किलोमीटर लंबे सेमरिया से समोदा पुलिया तक नहर पार मार्ग निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रूपये वर्ष 2022-23 के बजट में प्रावधानित किए गए है। दो करोड़ रूपये से बनने वाले साढ़े चार किलोमीटर से अधिक लंबे बंजारी (आई.आई.एम.) से चेरीया खरखराडीह नवागांव मार्ग निर्माण के लिए इस बजट में पचांस लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। पचांस लाख़ रूपये से बनने वाले चार किलोमीटर लंबे जी.ई.रोड से कचना तक (व्हाया लाभाण्डी) आर.ओ.बी. एवं क्रासिंग सहित टु लेन मार्ग निर्माण के लिए भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य करने इस बजट में 10 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। तीन करोड़ रूपये की लागत के रायपुर के वार्ड नं. 52, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड अमलीडीह मेन रोड ड्रेन टू ड्रेन नाली, नाला निर्माण, चौड़ीकरण एवं डिवायडर एवं स्ट्रीट लाईट निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। तीन करोड़ रूपये की लागत से वार्ड नं. 32 महर्षि वाल्म्ीकि वार्ड चतुर्दिक सड़क व नाली निर्माण कार्य के लिए इस बजट में 70 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। नगर पालिका निगम रायपुर केे अंतर्गत पांच किलोमीटर लंबाई की ढाई करोड़ रूपये लागत से बनने वाली मोवा चतुर्दिक सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 60 लाख रूपये बजट में प्रावधानित है। तीन करोड़ रूपये की लागत से नगर पालिका निगम रायपुर के अंतर्गत ग्राम सड्डू एवं सेक्टर 7 एवं 8 तथा शिवम सिटी चतुर्दिक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य के लिए इस बजट में 70 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। रायपुर के बोरियकला पहुंच मार्ग में मजबूतीकरण के लिए 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत आएगी। इस बजट में इस काम के लिए 70 लाख रूपये प्रावधानित है। चार करोड़ रूपये की लागत से नगर पालिका निगम रायपुर वार्ड नं. 55 रवीन्द्र नाथ टैगोर वार्ड के चतुर्दिक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य के लिए इस बजट में एक करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार तीन करोड़ रूपये की लागत से रायपुर नगर पालिका निगम वार्ड नं. 53 बाबू जगजीवन राम वार्ड के चतुर्दिक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रूपये,

ढाई करोड़ रूपये की लागत से माना बस्ती माना कॉलोनी मार्ग का मजबूतीकरण के लिए 60 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से शिवानंद नगर एव श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत चतुर्दिक दिशा मार्गों का डामरीकरण एवं कांक्रीटीकरण के लिए 70 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से मंगल बाजार, ईदगाह भाठा अंतर्गत आने वाले आंतरिक मार्गों में कांक्रीटीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 70 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से तात्यापारा, बढ़ईपारा एवं चिरहुलडीह अंतर्गत आने वाले आंतरिक मार्गों का कांक्रटीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 70 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से कुकुरबेड़ा एवं डूमरतालाब अंतर्गत आने वाले आंतरिक मार्गों में कांक्रीटीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 70 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से हनुमान मंदिर मुख्य मार्ग बजरंग नगर, भीम नगर वासुदेव पारा अंतर्गत आने वाले आंतरिक मार्गों में कांक्रीटीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 70 लाख रूपये, ढाई करोड़ रूपये की लागत से जनहित चौक से ब्राम्हणपारा होते हुए शुक्रवारी बाजार से मस्जिद रोड होते हुए कबीर चौक तक सड़क निर्माण के लिए 60 लाख रूपये, चार करोड़ रूपये की लागत से गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत मार्गों का डामरीकरण एवं कांक्रीटीकरण के लिए एक करोड़ रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से अशोक नगर अंतर्गत आने वाले आंतरिक मार्गो में कांक्रीटीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 75 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से कोटा कालोनी रायपुर क्षेत्रांतर्गत आंतरिक मार्गों का डामरीकरण एवं कांक्रीटीकरण के लिए 75 लाख रूपये, दो करोड़ रूपये की लागत से अनुपम नगर कालीमाता वार्ड मार्ग में नाला निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रूपये, दो करोड़ रूपये की लागत से शक्तिनगर कालीमाता वार्ड में नााला निर्माण के लिए 50 लाख रूपये, दो करोड़ रूपये की लागत से राजीव नगर कालीमाता वार्ड में नाला निर्माण के लिए 50 लाख रूपये, दो करोड़ रूपये की लागत से मौदाहापारा से स्टेशन रोड में नाली निर्माण के लिए 50 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से गुरू गोविंद सिंह वार्ड के आंतरिक सड़क मार्गो का निर्माण के लिए 75 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से कालीमाता वार्ड में नाली निर्माण विभिन्न स्थानों पर मौदाहापारा से स्टेशन रोड में नाली निर्माण के लिए 75 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से राजीव गांधी वार्ड के आंतरिक सड़क मार्गो का निर्माण के लिए 75 लाख रूपये, चार करोड़़ रूपये की लागत से परमपूज्य बाबा गुरूघासीदास वार्ड में स्थानों पर नाली निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये, ढाई करोड़ रूपये की लागत से तात्यापारा वार्ड में विभिन्न स्थिानों पर नाली निर्माण के लिए 60 लाख रूपये, दो करोड़ रूपये की लागत से हवलदार अब्दुल हामिद वार्ड में स्थानों पर नाली निर्माण के लिए 50 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से रायपुर के टिकरापारा/मठपारा/ छत्तीसगढ़ नगर आंतरिक मुख्य मार्गों का डामरीकरण के लिए 75 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से ब्राम्हणपारा-कंकालीपारा आंतरिक मार्ग का डामरीकरण के लिए 75 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से बूढ़ापारा-नयापारा आंतरिक मार्ग का डामरीकरण के लिए 75 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से चंगोराभाठा (संत माता कर्मा वार्ड) चतुर्दिक मार्ग का डामरीकरण के लिए 75 लाख रूपये, तीन करोड़ रूपये की लागत से टैगोर नगर-शैलेन्द्र नगर- कटोरातालाब आंतरिक चतुर्दिक मार्ग का डामरीकरण के लिए 75 लाख रूपये, चार करोड़ रूपये की लागत से मठपुरैना-भाठागांव- संतोषी नगर चतुर्दिक मार्ग का डामरीकरण के लिए एक करोड़ रूपये, एक करोड़ रूपये की लागत से धनेली गौठान पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रूपये, एक करोड़ रूपये की लागत से धनेली आतंरिक मार्ग का मजबूतीकरण निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रूपये, दो करोड़ रूपये की लागत से अभनपुर दुर्ग मुख्य मार्ग से भटगांव पहुंच मार्ग के लिए 10 लाख रूपये, 8 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से कौंदकेरा-खुडियाडीह मार्ग पर सरगी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रूपये, पचांस लाख रूपये की लागत से लचकेरा-लाफिन मार्ग पर बगनई नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये का प्रावधान वर्ष 2022-23 के बजट में किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811