रामभरोस विश्वकर्मा, औबेदुल्लागंज रायसेन
औबेदुल्लागंज के महावीर कॉलोनी की नर्सरी में अज्ञात लाश पेड से लटकी हुई मिली है। उक्त घटना से नगर में सनसनी फील गई है।
थाना औबेदुल्लागंज अंतर्गत शासकीय नर्सरी महावीर कॉलोनी के पास के कैंपस में बाउंड्री वॉल से लगे हुए बबूल के पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। अंदाज़न मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। उक्त व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकी हुई। हुलिया:- काली जैकेट, काला जींस पैंट, काले स्पोर्ट्स शू, शर्ट पर कत्थई बेल्ट बांधे हुए पुलिस को मिला है।