खेड़ापति माता मंदिर पर अभियान की शुरुआत
रामभरोस विश्वकर्मा,औबेदुल्लागंज रायसेन
औबेदुल्लागंज नगर को हराभरा करने के लिए 21 दिवसीय पौधरोपण जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई। खेड़ापति माता मंदिर पर एसडीओपी मलकीत सिंह, थाना प्रभारी संदीप चौरासिया की अध्यक्षता में दर्जनों लोगों ने पौधे रोपे।
मंदिर पर पंडि़त संतोष तिवारी शास्त्री व पूजारी रामबाबू दुबे ने वैदिक मंत्रों के साथ पौधरोपण की शुरुआत कराई। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक नागर द्वारा इस वर्ष २१ दिन तक पौधरोपण अभियान चलाकर लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर एसडीओपी मलकीत सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए। थाना प्रभारी संदीप चौरासिया ने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए आगे आना चाहिए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी लोगों को जागरूक करने हर दिन पौधे लगा रहे हैं। रामकिशोर शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह पौधरोपण की लिए आगे आए। इस दौरान बच्चों ने भी कड़ी धूप में पौधे रोपे। इस दौरान जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा पटेल, रामेश्वर नागर, भारत निहाल, योगेंद्र पटेल, नीटू आरोरा, वचन लोधी, बलवान सिंह नागर, राकेश दुबे शिक्षक आदि शामिल रहे।