भोपाल। दूरदर्शन भोपाल के तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय सी वासुदेवन का ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया। पोस्टमार्टम के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को भोपाल रवाना किया गया है ।
श्री वासुदेवन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन की कवरेज करने भोपाल से देवास पहुंचे थे।श्री बासुदेवन के निधन से दूरदर्शन और आकाशवाणी परिवार भोपाल में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्यूट करते हुए श्री वासुदेवन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।ट्यूट करते हुए श्री चौहान ने कहा कि दूरदर्शन भोपाल में कार्यरत श्री वासुदेवन जी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।