पर्यटन नगरी सांची को बदनाम कर रहे हाईवे के होटल
रायसेन- शांति के टापू कहे जाने वाले मध्य प्रदेश रायसेन जिले में स्थित विश्व पर्यटन नगरी सांची में इन दोनों अशांति का माहौल है । दुनिया को शांति का संदेश देने वाली सांची के स्तूप के लिए जाने जाने वाले इस स्थान को कुछ होटल संचालक बदनाम करने में लगे हुए हैं। विदिशा सांची रोड पर स्थित कुछ निजी होटल अपनी मर्यादा छोड़कर सारे अनैतिक कार्य धंधे मैं लिप्त हैं। बीजेपी के छुट भैया नेताओं की राजनीतिक पकड़ के चलते इन होटलों में अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा हैं । इन स्थानों में खुलेआम बंद कमरों में जुआ सट्टा और अय्याशी का अड्डा बना कर रखा गया है। इतना ही नहीं नगर से निकलने वाले नेशनल हाईवे 146 पर भी इन की दबंगई के चलते कब्जा कर लिया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि साँची के एक होटल के सामने जहां से सांची नगर की सर्विस लेन शुरू होती है वहीं पर अतिक्रमण करते हुए राहगीरों के लिए पार्किंग बना दी गई है । इसी पार्किंग पर खड़े होकर रोजाना मुसाफिरों से यह लोग खासा मुनाफा कमाया जा रहा हैं। जबकि नेशनल हाईवे के नियमों के मुताबिक इस प्रकार सड़क पर वाहन पार्क करने से बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है । पहले भी यहां पर भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस से मिले संरक्षण के कारण कोई यहां कहने सुनने वाला नहीं है। वही इस होटल में सुबह के समय से ही नव युगल प्रेमी जोड़े खुलेआम तफरी करते देखे जा सकते हैं । जो चंद घंटों में इनके कमरों में रुक कर अपनी मौज मस्ती कर निकल जाते हैं । वही खबर तो यह भी है कि अय्यासी के अड्डे बने यह होटल देह व्यापार मैं भी संलिप्त हैं। ग्राहकों की सुविधाओं के लिए यहां पर बाहर से लड़कियां बुलवाकर बिना आईडी के ही रूम बुक कर दिए जाते हैं । इस प्रकार के घिनौने कृत्य के कारण शांति की नगरी साँची में अशांति का माहौल निर्मित हो रहा है । वहीं क्षेत्र का युवा वर्ग गुमराह होकर नशे की लत की ओर बढ़ रहा है। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधि ने इस प्रकार के अनैतिक कार्य में संलिप्त संस्थाओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।