Let’s travel together.

टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर चंपत हुआ आरोपी ढाई साल बाद गिरफ्तार

0 93

-गिरफ्तारी के बाद खुला एक ओर कार ठगी का मामला
सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर

पुलिस ने ढाई साल पहले हुई कार ठगी के मामले का पर्दाफास करने में सफलता हांसिल की है इस मामले में बीरगांव निवासी ठग गेमन सिंह चन्द्राकर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसके द्वरा टेस्ट ड्राइव के बहाने एक ओर कार दुर्ग से भी लेकर चंपत होने का मामला उजागर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अंशुल जोतवानी ने थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराईं थी कि वह सिंधी कैम्प तिल्दा नेवरा में रहता है। वर्ष 2021 में प्रार्थी अपनी वरना कार क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/9887 कीमती करीबन 10,50,000 रूपये को बिक्री करने हेतु ओ.एल.एक्स. में विज्ञापन दिया था। जिस पर मोबाईल नंबर 7389144668 के धारक द्वारा दिनांक 21/01/2021 को प्रार्थी के मोबाईल फोन में फोन कर मोबाईल फोन नंबर के धारक ने अपना नाम प्रफुल्ल निवासी अकलतरा बिलासपुर का होना बताकर प्रार्थी के उक्त कार को क्रय करने की बात कहीं तथा दिनांक 21/01/2021 को ही दोपहर लगभग 03ः00 बजे तिल्दा आकर दीनदयाल चौक तिल्दा में प्रार्थी से मिला तथा उसकी कार को देखा एवं टेस्ट ड्राईव किया तथा दोनों के मध्य 10,50,000/- रूपये में सौदा तय हुआ।

दूसरी बार टेस्ट ड्राइव को मांगी कार और हो गया चंपत
आरोपी एक बार टेस्ट ड्राइव करने के बाद दूसरी बार 24/01/21 को दोपहर करीब 03ः00 बजे प्रार्थी को फोन किया और कहा कि वह पैसे लेकर आया है जिस पर प्रार्थी अपनी उक्त कार को लेकर गोयल फुड्स के सामने तिल्दा जाकर प्रफुल्ल नामक व्यक्ति से मिला जो पैदल था उसने प्रार्थी से पुनः उसकी कार का टेस्ट ड्राईव करने की बात किया तो प्रार्थी ने अपनी कार दिया एवं प्रार्थी कार में दूसरी ओर बैठने जा रहा था तभी उक्त व्यक्ति ने कार का दरवाजा लॉक कर दिया एवं प्रार्थी की कार को चलाते हुए फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना नेवरा में अपराध क्रमांक 35/2021 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया जाकर प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रहीं थी।

पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर निवासी बीरगांव थाना उरला के संबंध मंे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर वाहन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन का उपयोग करना बताया गया है।

जिस पर आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से प्रार्थी की वरना कार क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/9887 कीमती लगभग 10,50,000/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
दुर्ग में भी कर चुका इसी तरह की वारदात
आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर इसी तरीके की वारदात दुर्ग जिला में भी एक चारपहिया वाहन को क्रय करने के नाम पर कर चुका है आरोपी टेस्ट ड्राईव के दौरान कार लेकर फरार हो गया था। जिसमें आरोपी के विरूद्ध दुर्ग जिला में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें दुर्ग पुलिस द्वारा भी आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।
ये है आरोपी का पूरा नाम पता
गिरफ्तार आरोपी – गेमन सिंह चन्द्राकर पिता मोतीलाल चन्द्राकर उम्र 34 साल निवासी कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।

इनकीं रही अहम भूमिका
कार्यवाही में निरीक्षक सुदर्शन धु्रव थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, मोह. जमील, प्र.आर. लवेश चन्द्राकर, आशीष त्रिवेदी, आर. तुकेश निषाद, अनिल राजपूत एवं राकेश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811