सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
राजधानी से लगे धरसीवा सहित जिले के देहात थाना क्षेत्रों में बड़ते सड़क हादसों को बरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है उन्होंने हादसों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिले के देहात थाना क्षेत्रों में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस एवं जिले के देहात थाना क्षेत्र प्रभारियो का कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार में संध्या 5:00 बजे बैठक लिया गया।
उक्त बैठक में श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा सर्व प्रथम देहात थाना क्षेत्र के प्रभारियों से सड़क दुर्घटना होने के वास्तविक कारण के बारे में जानकारी ली जिसमें थाना प्रभारी नेवरा- तिल्दा, खरोरा, विधानसभा, गोबरा नवापारा, अभनपुर, माना, मन्दिर हसौद, आरंग, धरसीवा द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स में दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु दिए निर्देश
– सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु दुर्घटनाजन्य स्थलों पर हफ्ते में 02 दिवस मोटर यान अधिनियम के तहत चेकिंग कारवाही कर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर आवश्यक कार्यवाही करे।
-ज्यादातर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, दोपहिया में तीन सवारी एवं रॉन्ग साइड चलने वालों पर प्रमुख रूप से कार्यवाही करें।
– प्रत्येक माह में दो दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करें एवं पालन करने हेतु प्रेरित करें।
– जिले के देहात थाना नेवरा तिल्दा, मन्दिर हसौद, धरसीवा, खरोरा, आरंग, अभनपुर, नवापारा विधानसभा क्षेत्र में संचालित होने वाले ट्रांसपोर्टरों का कैंप लगाकर चालक परिचालकों का चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन करें साथ ही यातायात के प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर कंडक्टर को यातायात नियमों की जानकारी दें एवं पालन करने हेतु प्रेरित करें।
– प्रमुख मार्गों पर लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाएं। बार-बार खड़ी करते पाए जाने पर भादवि की धारा 283 के तहत प्राथमिकी दर्ज करे।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बैहार देहात थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी तथा यातायात रायपुर के अधिकारी उपस्थित रहे।