सुरेन्द्र जैन धरसींवा
रायपुर बिलासपुर सिक्स लाइन पर नवनिर्मित तरपोंगी टोल प्लाजा पर किसानो से टोल टैक्स मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने उजागर हुआ है।
ज्ञात रहे कि तरपोंगी टोल प्लाजा में स्थानीय किसानों से टोल टैक्स को लेकर कुछ दिनों पहले भाजपाइयों ने टोल प्लाजा वालो के साथ बैठक कर मांग की थी कि स्थानीय ग्रामीण किसानों को टोल टैक्स से राहत दी जाए इसी पर चुटकी लेते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि इससे भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने स्पष्ट उजागर हुआ है उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा नेशनल हाइवे पर है जो केंद्र सरकार के अधीन हैं ओर केंद्र में सरकार भी भाजपा की ही है यदि भाजपा की केंद्र सरकार चाहती तो पहले ही ऐसी व्यवस्था बना सकती थी जिससे वहां के किसानों को वहां के ग्रामीणों को टोल टैक्स की समस्या आड़े न आये और उन्हें आर्थिक शोषण का शिकार ना होना पड़े बावजूद इसके केंद्र की भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसी जगह टोल प्लाजा बनाया जहां से किसानों को कृषि कार्य के लिए बार-बार आना जाना पड़ता है और उन्हें टैक्स देना पड़ता है
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि किसानों को अपना खून पसीना बहाने के बाद भी इतनी आर्थिक आमदानी नहीं होती है कि वह अपनी धान उठाने पैरा उठाने आने जाने में टोल प्लाजा से गुजरते वक्त बार बार टैक्स दे सकें किसानो को ट्रैक्टर ट्राली के अलावा भी लोकल किसानों को वाहन से आसपास अपने खेतों में आना जाना पड़ता है जिससे उन्हें टोल प्लाजा बीच में होने से परेशानी होती है किसानो के सामने समस्या उतपन्न करने वाली खुद केंद्र की भाजपा की ही सरकार है और इधर भाजपाई ही ग्रामीण किसानो की सहानुभूति लेने टोल अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानो के हितैषी बनने का नाटक कर रहे है ज्ञापन .ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि भाजपा किसानों की इतनी ही हितेषी थी तो वह यहाँ दिखावा न कर अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार से पहले ही ऐसा आदेश क्यों नहीं कराई की किसानो या ग्रामीणों को परेशानी न हो.
*सभी टोल प्लाजा पर कृषि कार्य में लगे वाहनों को टोल फ्री किया जाए*
,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा की किसान अपना खून पसीना बहाकर देश की सेवा करता है ऐसे मे क़ृषि कार्य मे लगे सभी वाहन तरपोगी मे ही नहीं पुरे देश मे टोल फ्री किये जायें।