मंत्री जगदीश देवड़ा ने महाकाल लोक का भ्रमण कर आंधी-तूफान में गिरी सप्तऋषि मण्डल के मूर्तिस्थल का निरीक्षण किया
हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
जिले के प्रभारी एवं वित्त, योजना, सांख्यिकी एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने महाकाल लोक का भ्रमण किया एवं आंधी-तूफान में गिरी सप्तऋषि मण्डल के मूर्तिस्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त स्थल पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से चर्चा करते हुए श्री देवड़ा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं है। गत दिवस आये आंधी-तूफान में 50-50 साल पुराने वृक्ष उखड़कर गिर गये। आंधी-तूफान में महाकाल लोक में स्थापित किये गये सप्तऋषि मण्डल की मूर्तियां गिर गई, जबकि अन्य मूर्तियां इससे प्रभावित नहीं हुई।
श्री देवड़ा ने कहा कि आंधी-तूफान में गिरी मूर्तियां आगामी शीघ्र पुन: स्थापित कर दी जायेंगी तथा अन्य मूर्तियों की तकनीकी जांच कर उन्हें सुदृढ़ किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आंधी-तूफान पर किसी का बस नहीं है, प्राकृतिक आपदा पर अनर्गल आरोप लगाकर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिये। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा के साथ विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल,विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, जगदीश अग्रवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे। निरीक्षण के उपरान्त प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।