बरेली /रायसेन से अंकित तिवारी
रायसेन जिले के बरेली तहसील की दो छात्राएं शिवी पारीख और अंशी पारीख यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद छात्राएं काफी दहशत में थी और उनके परिजन काफी चिंतित थे इस दौरान जिला एडिशनल एसपी अमृत मीणा सतत छात्राओं के परिजनों से संपर्क में बने हुए थे और छात्राओं के हाल-चाल जान रहे थे जब छात्राएं सकुशल अपने वतन और घर वापस आ गई तो उनका हालचाल लेने एडिशनल एसपी अमृत मीणा बरेली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू छात्राओं के निवास पर पहुंचकर हालचाल जाना इस दौरान छात्राओं ने बताया कि हमें एंबेसी के सख्त निर्देश थे कि अपने साथ हमेशा तिरंगा झंडा लेकर चले जब छात्राएं तिरंगा झंडा साथ लेकर चली तो रूस एवं यूक्रेन की सेना ने छात्राओं को बिना कोई परेशानी के जाने दिया और साथ ही छात्राओं ने बताया कि कई पाकिस्तानी छात्रों ने भी इंडियन फ्लैग का सहारा लेकर वहां से निकले ।