-चौरी के दुपहिया से जाकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम
-मुख्य आरोपी हेमन्त वर्मा सहित 3 गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सिलतरा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले सांसद आदर्श ग्राम गिरौद के आधार सेंटर में हुई चोरी का पर्दाफास करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है मुख्य आरोपी हेमन्त वर्मा ने चौरी के दुपहिया वाहन से अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक आधार सेंटर संचालक मनीष नायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 232/23 धारा 457, 380 भादवि. के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू की थी घटना 20 एवं 21मई की दरम्यानी रात्रि को हुई थी प्रार्थी मनीष कुमार नायक निवासी ग्राम गिरौद के आधार सेंटर का ताला तोड़कर नगदी रकम चोरी कर अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे।
एसएसपी के मार्गदर्शन में टीआई व चौकी प्रभारी को मिली सफलता
इस मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन व मार्गदर्शन में टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत एवं सिलतरा चौकी प्रभारी श्री साहू के नेतृत्व में चौकी सिलतरा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की पतासाजी शुरू की गई थी एवं मुखबिरों की भी मदद ली गई जिसमें पुलिस को सफलता मिली और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
मुख्य आरोपी हेमन्त वर्मा सहित 3 गिरफ्तार
गिरौद के आधार सेंटर में चोरी का मुख्य आरोपी हेमन्त वर्मा चोरी की दुपहिया से अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने चोरी की दुपहिया के साथ आरोपी 01हेमन्त कुमार वर्मा पिता सुरेन्द्र वर्मा उम्र 27 साल निवासी चरौदा थाना धरसीवा रायपुर 02. प्रमोद साहू पिता नाथू राम साहू उम्र 19 साल निवासी चरौदा थाना धरसीवा रायपुर 03. गणेश वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 24 साल निवासी चरौदा थाना धरसीवा रायपुर को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
कुछ अन्य चोरियां भी कबूली
चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दिनांक 23.05.2023 को सोनू मोनू चौक सिलतरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए बोलेरो वाहन से हैण्डबैग जिसमें नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाईल फोन रखा था को भी चोरी करना बताया गया जिसमें आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 242/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।
चोरों से ये सामान हुआ जप्त
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को आरोपी हेमन्त वर्मा द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्र से चोरी किया गया है जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसीवा में पृथक से धारा 41(1+4)/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।