Let’s travel together.

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में नकली शराब का अवैध कारोबार चरम पर , बगैर बिल की शराब पहुँच रही गाँव गाँव

0 151

-ठेके पर बिक रही एमआरपी से अधिक कीमत में शराब
-यह अवैध शराब आसमान से टपकी या मोटरसाइकिल बाले ने खुद बनाई , इसका खुलासा क्यों नहीं होता 

विनोद साहू बाड़ी रायसेन

मध्यप्रदेश में नशे का कारोबार युद्ध स्तर पर चल रहा जिसमें गाँजा अफीम स्मैक प्रतिबंधित दवाएं में सबसे अधिक नशा लोग शराब का करते हैं ..इसे रोकने के बजाए आबकारी अधिकारी ठेकेदार की मुनीम की भूमिका निभा रहे हैं ..

छह पेटी शराब जब्त तो ठीक हैं लेकिन यह आई किस दुकान से ?
बैसे तो पूरा मध्यप्रदेश ही नशे की गिरफ्त में जकड़ गया लेकिन शराब का कारोबार सरकारी होने से यह खुलेआम गाँव गाँव पैर पसार चुका जिसकी प्रमाणिकता खुद आबकारी विभाग ने मोटरसाइकिल पकड़कर सिद्ध कर दी ।

बरेली में 22 मई को आबकारी विभाग के द्वारा मुखबिर की सूचना पर बरेली पिपरिया मार्ग पर मोटरसाइकिल से 6 पेटी देसी शराब 54 लीटर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए युवक को मोटरसाइकिल के सहित गिरफ्तार किया है। कार्यवाही को लेकर
आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरेली पिपरिया मार्ग पर आरोपी शिवनारायण पिता रसिक विहारी रघुवंशी 27 वर्ष निवासी खैरी मुगली थाना बरेली को बिना नम्बर की होंडा ड्रीम योगा मोटर साइकिल पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 6 पेटियों से 54 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जप्त शराब और मोटरसाइकिल की बाजार कीमत 75 हजार रुपए है।
आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। ज्ञात रहे कि आरोपी का यह तीसरा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध है इसलिए प्रकरण में धारा 45 आबकारी एक्ट का इजाफा किया गया है।
लेकिन आबकारी विभाग ने यह नहीं बताया कि यह शराब किस दुकान से आई थी ।
ठेकेदार के इशारे पर आबकारी विभाग।
जिले में शराब ठेकेदार बदलने से इस बार शहर की शराब दुकानों से कीमत से चौथाई कम कीमत पर बिकी जिससे महज दस दिन में लगभग तीन करोड़ की देशी विदेशी शराब का कारोबार हुआँ । लेकिन आबकारी विभाग के पास कितनी लिखापढ़ी होगी यह तो बहीं जाने । लेकिन अगर शराब एक्सरसाइज टियुटी चुका कर लाई गई होती तो इतनी कम कीमत पर बिक्री संभव नहीं हो सकती । यह आबकारी विभाग की कार्यवाही भी ठेकेदार के इशारे पर होना लगती हैं अगर आबकारी विभाग चुस्त दुरुस्त रहता तो आज बाड़ी शहर की शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक में शराब का बिक्रय नहीं हो सकता था ।
ठेकेदारों के शराब ऐरिया चिंहित ।
बैसे तो यह शराब मध्यप्रदेश सरकार की बनाई हुई शराब होती जिसे ठेकेदार लायसेंस प्राप्त कर सरकार से ठेका हासिल करता और एक्सरसाइज टियुटी चुका कर डिमांड पर शराब खरीदकर लाता हैं । लेकिन यह कैसी सरकारी शराब जो ठेके पर एमआरपी से अधिक और ठेकेदार से पेटी लेने पर 30 प्रतिशत कीमत कम पर कैसे उपलब्ध हो जाती । जब हमने शराब के कारोबारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने बहुत ही संक्षेप में बताया कि जो एक्सरसाइज टियुटी पेढ शराब होती हैं बह कम कीमत पर नहीं बेच पाते लेकिन इसमें दो नंबर की शराब शामिल कर लेते हैं इसलिए दो नंबर की शराब सस्ती कीमत पर उपलब्ध हो जाती है । और इसी दो नंबर की शराब को गाँव गाँव में पहुँचाकर मोटा मुनाफा कमाया जाता जिसकी कमाई से सभी अधिकारियों की इच्छा पूर्ति की जाती हैं । यह शराब भी किसी दूसरे ठेके से खरीदकर लाया होगा जिसे आबकारी विभाग से पकड़वा दिया ।
आबकारी विभाग क्यों नहीं करता खुलासा।
चलो मान लिया कि यह अवैध शराब थी और आबकारी विभाग ने पकड़ ली , लेकिन यह मोटरसाइकिल बाला डिपो से तो लाया नहीं इसे किसी न किसी शराब ठेकेदार ने ही दी होगी तो आबकारी विभाग उस व्यक्ति से उस शराब ठेकेदार का नाम क्यों उगलवाता क्यों शराब को अवैध कहकर अपना दागदार दामन बचा लेता हैं । अगर आबकारी विभाग जहाँ से यह शराब उपलब्ध हुई उस ठेकेदार पर कार्यवाही करे तो नकली शराब का भांड़ा फूट सकता हैं लेकिन बह अपना नुकसान नहीं कर सकता ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की अनूपपुर में संगठनात्मक बैठक 22 अप्रेल को     |     वरिष्ठ पत्रकार गोपाल दास बंसल ने पत्रकार श्रद्धा निधि और पत्नी के इलाज के लिए लगाई मुख्यमंत्री से गुहार     |     पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के पांच छात्रों को जेईई-एडवांस् पात्रता परीक्षा में सफलता मिली     |     किन्नरों की अवैध वसूली से परेशान लोग, ज्योतिरादित्य की जनसुनवाई में पहुंचा मामला, पुलिस ने किन्नरों को दी हिदायत     |     सीहोर के तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह हुए सम्मानित     |     कार्यपालिका बनाम न्यायपालिका: इस टकराव का अंजाम क्या होगा?-अजय बोकिल     |     सड़क हादसा पुलिया में गिरी तूफ़ान जीप 6 की मौत,दुल्हा दुल्हन सहित तीन घायल     |     नरवाई न जलाने के लिए प्रशासन ने किया चौपाल जागरूकता कार्यक्रम शुरू     |     वनों को आग से बचाने फायर ब्लोवर का उपयोग शुरू     |     सांची में बिजली के जर्जर केबल, कभी भी हो सकता हे बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811