Let’s travel together.

केदारनाथ धाम पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सामने आया वीडियो

20

बॉलीवुड के शानदार एक्टर अक्षय कुमार अपनी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बीता हुआ साल अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, वे सभी फ्लॉप हुई हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है। इस साल भी अक्षय की फिल्मों का हाल कुछ ऐसा ही रहा है। अब अक्षय केदारनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अक्षय ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने जो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें वे केदारनाथ धाम में नजर आ रहे हैं। अक्षय ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा ‘जय बाबा भोलेनाथ।’ अक्षय के इस वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर उनकी और भी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में वे केदारनाथ धाम में घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने केदारनाथ धाम पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना भी की। अक्षय से पहले एक्ट्रेस सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंची थीं।

अक्षय का वर्कफ्रंट

सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की थी। बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे थे और आज उन्होंने केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार रुड़की के लिए रवाना होंगे। यहां वे दो दिनों तक अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म सेल्फी में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं अब वे अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811