रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा फोकस यही है हमें मैदान पर उतर कर बढ़िया क्रिकेट खेलना है। पिच अच्छी दिख रही है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। फ़ाफ़ ने कहा कि हम भी पहले फील्डिंग ही करना चाह रहे थे। हमारे टीम में एक बदलाव किया गया है। कर्ण शर्मा आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
प्लेऑफ की रेस
गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसका पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा। वहीं बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करना होगा। उसके लिए यह मैच जीतना जरुरी है। उसकी हार या जीत से दूसरी टीमों के भी प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुलेगा या बंद होगा। ऐसे में बैंगलोर और गुजरात के बीच खेले जाने वाला यह मैच निर्णायक साबित होगा।
प्लेइंग XI
बेंगलुरु
विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प – हिमांशु शर्मा,सुयश प्रभुदेशाई, फ़िन ऐलेन, सोनू यादव, आकाशदीप
गुजरात
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प – अभिनव मनोहर, साई किशोर, शिवम मावी, के एस भरत
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.