सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंतर्गत कृषक सेवा सहकारी समिति सांची द्वारा वित्तीय साक्षरता संपर्क अभियान शुरू किया गया इसमें काछीकानाखेडा कृषकों की बैठक आयोजित हुई।
जानकारी के अनुसार आज से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंतर्गत कृषक सेवा सहकारी समिति सांची द्वारा किसानों के शिविर आयोजित शुरू किए गए इस अवसर पर आज काछीकानाखेडा में शिविर आयोजित किया गया इसमें बैंक संबंधित बचत योजना सावधि बचत योजनाएटीएम कार्ड संचालन के वाइ सी कालातीत ऋण चालू ऋण के संबंध में जानकारी दी गई शिविर के अनुसार सांची में 7 जनवरी दो बजे से शाम पांच बजे तक उचेर में 8 जनवरी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक गुलगांव में 10जनवरी दो बजे से शाम पांच बजे तक चिरोली में 11 जनवरी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक नरोदा में 12 जनवरी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संरचंपा में 13 जनवरी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बांसखेड़ा में 17 जनवरी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किए जायेंगे इसमें बैंक अधिकारियों सहित समीती अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।इसी कार्यक्रम अंतर्गत काछीकानाखेडा में किसानों ने शिविर में भाग लिया । जिन्हें जानकारी दी गई ।