विदिशा से तोरनसिंह शिल्पकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपना 63 वां जन्मदिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर सादगी और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया।सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान एवं उनके पुत्र कुणाल चौहान भी मौजूद थे।
बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर कार्यकर्ता एव आमजन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं।
विगत कई वर्षो से विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर अपना जन्मदिन मनाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ श्री गणेशजी की पूजन-अर्चन कर मन्दिर पर आयोजित हवन यज्ञ में भी आहूतियां छोड़ी एवं वहाँ आयोजित सुंदर कांड समापन अवसर पर आरती इत्यादि भी की।वहीं मन्दिर पर आयोजित भंडारे में सीएम ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ कन्या भोजन में अपने हाथों से कन्याओं को भोजन भी परोसा।इस अवसर पर सीएम ने कहा कि जनता और सरकार के सहयोग से क्षेत्र का विकास हो…वहीं उन्होंने बेटियों के सम्मान एवं स्वक्षता अभियान पर जोर दिया..