Let’s travel together.

यदि आपके पास भी हैं 2000 रुपये के नोट? घबराएं नहीं, जानिए अब क्या करना है

0 158

देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल

रिजर्व बैंक के अनुसार 2000 रुपये के नोट अब नहीं चलेंगे ।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी कर ये साफ किया है कि वह 2000 रुपये के नोटों को वापस लेगी। लेकिन, ये भी कहा गया है कि इससे आम लोगों को परेशान होने बिल्कुल जरूरत नहीं है। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया है। 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो घबराए नहीं, जानिए आपको अब क्या करना है?
1. परेशान न हों, कोई समस्या नहीं होगी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक टाइम फ्रेम सेट कर दिया है कि आप अपने नोट को 30 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। इससे आपके रुपये की वैल्यू खत्म नहीं होगी और आपका कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए इस सर्कुलर के सामने आने के बाद किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है।


2. नोटबंदी नहीं है, ये नोट अभी भी चल रहा है
दूसरी सबसे बड़ी बात है, इस बार आरबीआई ने साफ किया है, आप अभी भी 2000 रुपये के नोट को लेकर आप नोटबंदी न समझें ।साफ-साफ शब्दों में ऐसे समझें कि आप अभी इस 2000 रुपये के नोट को बाजार में चला सकते हैं।इससे सामान खरीद सकते हैं।किसी के साथ 2000 रुपये का लेन-देन कर सकते हैं। ये पूरी तरह से वैलिड हैं और अगर इसे लेने से कोई भी मना नहीं कर सकता है, लेकिन सिर्फ 30 सितंबर 2023 तक ही । यानि कि इस तारीख से पहले आपको ये नोट अपने बैंक (जिसमें आपका अकाउंट हो,वहां वापस कर सकते हैं) या फिर किसी भी बैंक में बदल सकते हैं।
3. अफवाह से बचें, 30 सितंबर तक जमा कराएं
सबसे बड़ी बात, आप अभी से बैंक न पहुंच जाएं ।वहां कतार न लगाएं, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें ।अफर-तफरी जैसी किसी भी स्थिति को बढ़ावा न दें ।आरबीआई ने ये साफ किया है कि रुपये की वैल्यू खत्म नहीं की गई है। आपकी जेब में रखा 2000 का नोट अभी भी 2000 की कीमत वाला नोट ही है ।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का हस्ताक्षरित वाक्य मैं धारक को 2000 रुपये देने का वचन देता हूं ।अभी भी मान्य रहेगा।
एक बार में जमा कर सकेंगे बीस हजार रुपये
4. अगर आपको ये 2000 रुपये के नोट जमा कराने हैं तो आरबीआई ने इसके लिए भी प्लान बनाया है. आप बीस हजार रुपये तक के 2000 रुपये के नोटों को एक बार में किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं और अपनी सुविधानुसार उनके मूल्य के बराबर रकम ले सकते हैं।
23 मई 2023 से जमा होंगे नोट
रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं।नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है। रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे ।लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं ।इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811