बिलासपुर। रिटायर फौजियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ ने सीधी भर्ती के लिए पदों का सजृन किया है। जारी आदेश में आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया पूरी करने कहा गया है।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर जिस तरह विवाद की स्थिति बनी थी और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 56 फीसद आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया था। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर एक तरह से रोक ही लग गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में भर्ती के साथ ही पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य के उन प्रतिभागियों को जिन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में पास होने और साक्षात्कार में शामिल होने के बाद परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे उनको सबसे बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत के निर्देश के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार के परिणाम जारी करने के साथ ही चयन सूची जारी कर दी है।
राज्य लोक सेवा आयोग के अलावा व्यावसायिक परीक्षा मंडल सहित विभिन्न विभागों में लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया अब प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ ने भी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निर्देश जारी कर दिया है। खास बात ये कि सैनिक कल्याण बोर्ड में सीधी भर्ती की जानी है। संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि सीधी भर्ती के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध आवेदन प्रपत्र के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। संचालनालय से स्पष्ट किया है कि आरक्षण का लाभ लेने के लिए आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। सभी पदों में चिकित्सा श्रेणी के लिए तय मापदंड के आधार पर प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाएंगे। कार्यालय अधीक्षक के अलावा सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। कार्यालय सहायक के पद के लिए केवल सैनिक सामान्य ड्यूटी ही आवेदन कर सकेंगे।
कार्यालय अधीक्षक एक पद के लिये लिपिकीय वर्ग के सूबेदार या उच्च पद तथा समकक्ष पदधारी ,,सहायक श्रेणी दो के कुल पद पांच के लिए सेना के तीनों अंगों के एनसीओस और सहायक श्रेणी-तीन के एक पद के लिए लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी आवेदन के पात्र होंगे। कार्यालय सहायक के एक पद सैनिक सामान्य ड्यूटी ।
ये है जरुरी
मूल दस्तावेज और जाति प्रमाण सहित 23 मई 2023 तक कार्यदिवस में सुबह 10-30 से शाम चार बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में उपस्थित होकर ,,कार्यालय में उपलब्ध फार्म भरकर जमा करने की सुविधा मिलेगी। फार्म भरने में कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी सहयोग करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.