Let’s travel together.

टेरर फंडिंग मामला : NIA ने जम्मू-कश्मीर में 6 जगहों पर मारे छापे

30

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) सोमवार को आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में छह जगहों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीमों के साथ सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस भी थी।उन्होंने कहा, ‘यह टेरर फंडिंग का मामला है।

NIA  ने सोमवार को जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में जम्मू-कश्मीर में तलाशी जारी रखी, जो गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संगठन है। इससे पहले 11 मई को केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में तलाशी ली थी।

NIA  ने 4 मई को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की अलगाववादी और अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर तलाशी ली। जमात-ए-इस्लामी को 28 फरवरी, 2019 को यूए (पी) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किए जाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया है। NIA  ने एक विशेष मामले में आरोप पत्र दायर किया था। नई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 12 मई, 2022 को चार आरोपियों के खिलाफ. इसने पहले 5 फरवरी, 2021 को इस मामले में एक मुकदमा दर्ज किया था।

NIA ने 4 मई को जमात-ए-इस्लामी (जम्मू-कश्मीर) के सदस्यों और समर्थकों के 16 ठिकानों पर तलाशी ली, जिनमें 11 कश्मीर घाटी के बारामूला जिले में और शेष पांच जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में स्थित हैं। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए और मामले में और सुराग के लिए जांच की जा रही है।

एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि जमात-ए-इस्लामी (जम्मू-कश्मीर) के सदस्य दान के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने जैसे कथित धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए घरेलू और विदेश से धन एकत्र कर रहे थे। इसके बजाय, धन का उपयोग जम्मू-कश्मीर में हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। उन्हें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, जैसे हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अन्य के माध्यम से भी भेजा जा रहा था।

इसके अलावा, जांच के अनुसार, जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के प्रभावशाली युवाओं को प्रेरित करने और जम्मू-कश्मीर में हिंसक, विघटनकारी और अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नए सदस्यों (रुकुन) की भर्ती करने में भी लगी हुई थी। NIA की पिछली जांच में पता चला था कि गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से एक जावेद अहमद लोन जमात-ए-इस्लामी (जम्मू-कश्मीर) के नाम पर चंदा मांग रहा था और बैठकें आयोजित कर रहा था। वह इन सभाओं में घृणास्पद भारत-विरोधी भाषण देता था और लोगों को चंदा देने के लिए उकसाता था। आदिल अहमद लोन के साथ, उसने अन्य दो अभियुक्तों मंजूर अहमद डार और रमीज अहमद कोंडू से गलत इरादे से हथियार और गोला-बारूद भी हासिल किया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811