सीहोर से अनुराग शर्मा
कहते हैं कि ईश्वर के आगे किसी की नहीं चलती। ईश्वर कब क्या कर दे किसी को नहीं मालूम, लेकिन कई बार ऐसे चमत्कार हो जाते हैं जिसकी कल्पना करना मुश्किल रहता है। ऐसा ही कुछ शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में हुआ है। यहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। बड़ी बात यह है कि प्रसूता और तीनों बच्चे स्वस्थ हंै। यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत में हुआ है। जिसे आप जानेंगे तो दंग ही रह जाएंगे।
दरअसल दो मार्च को मंडावर की विद्या राजपूत को प्रसव पीड़ा होने पर शुजालपुर सिटी मंडी मार्ग स्थित जश अस्पताल में भर्ती कराया था। विद्या की नार्मल डिलेवरी 3 मार्च को हुई। जिसे डॉ. अमृता शर्मा ने कराई। प्रसुता ने 2 बालिका व एक बालक को जन्म दिया। तीनों बच्चों की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव श्रीवास्तव व डॉ. अमित चौहान ने जांच की जिसमें स्वास्थ्य मिले हंै। अब तीनों ही बच्चों की अस्पताल में केयर की जा रही है।
पहले भी सामने आए मामले
उल्लेखनीय है कि ट्रिपलेक्स का जन्म जश अस्पताल में दूसरी बार हुआ है। पिछली बार कोविड 19 के पहले लॉकडाउन के दौरान इस अस्पताल में आपरेशन के द्वारा एक महिला ने तीन स्वस्थ्य बालकों को जन्म दिया था। अस्पताल में तीन बच्चों के जन्म उपरांत हर्ष का माहौल रहा। इस प्रसव को कराने के दौरान डॉ. अमित चौहान, डॉ. हसनैन, ओटी टीम के गोविंद मेवाडा,मोहित पाटीदार, प्रभा चौहान, उदय लोधा, ओटी छात्र रूचिका परमार, पूजा पुष्पद का सरहानीय योगदान रहा।
खानपान पर देना चाहिए ध्यान
इधर डॉक्टर सलाह देते हैं कि महिलाओं को अपने खानपान पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए। वही बच्चों की ठी ठीक से केयर करना चाहिए। जिससे कि किसी तरह की परेशानी नहीं आए।