धीरज जॉनसन दमोह
दमोह जिले के पथरिया तहसील के ग्राम सेमरा लखरोनी में हुए भ्र्ष्टाचार की जांच का आवेदन तो ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिया गया परंतु इस पर कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में निराशा झलक रही है।
वैसे तो ग्रामीण अंचलों से गुणवत्ताहीन कार्यो औऱ निर्माण सम्पादित न कर, राशि आहरित हो जाने के मामले सामने आते है जिससे भी ग्रामों का विकास पूर्णरूपेण नहीं हो पाता है।
प्रदीप,प्रभुदयाल,अशोकपप्पू,तुलसा, उत्तम,जवाहर,राघवेंद्र ने बताया कि गांव के सीसी सड़क,पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल, सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम औऱ पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन की जांच व खुलासा होने चाहिए, जिससे भ्र्ष्टाचार उजागर हो।
सरपंच-सचिव द्वारा गरीबी उन्मूलन योजना व जन हितैषी कामों में अरुचि प्रदर्शित की गई है। जिससे निराश होकर ग्रामीणों ने पुनः अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन दिया कि ग्रामों के कार्यों की फिर से निष्पक्ष जांच हो,अन्यथा वे उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन