विदिशा। अपनी सफल शिक्षा सेवा समिति के माध्यम से अभावग्रस्त परिवारों की बच्चों को शिक्षा का दान देकर उनके उज्जवल भविष्य की कल्पना को साकार करने वाले सफल शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कौशल ने अपना जन्मदिन मुक्तिधाम के काग उद्यान में स्वर्ण चंपा का पौधा रोपण मनाया। इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के
सचिव मनोज पांडे ने कहा कि अभावग्रस्त परिवार के बच्चों को पढ़ाने लिखाने और उनका जीवन संवारने के लिए एक ऐसे शख्स ने दिन रात ऐसी अलख जगाई जो अपने आप में एक मिसाल है उन्होंने आगे कहा कि मनोज कौशल के रूप में वाकई एक ऐसा गुरु इन परिवार इन बच्चों के लिए मिला है जो पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहता है। श्री पांडे के मुताबिक हमें अपने जीवन में जब भी ऐसा समय मिले समाज के हितार्थ होने वाले कार्य में अपनी भूमिका हर दम हर समय निभानी चाहिए क्योंकि ईश्वर भी ऐसे ही लोगों को जमीन पर भेजता है। श्री पांडे के मुताबिक हम सभी मुक्तिधाम परिसर में उनके जन्मदिन पर स्वर्ण चंपा का पौधा रोप कर ना केवल मनोज कौशल के सुखमय और चमकदार भविष्य की कल्पना कर रहे हैं बल्कि हम ऐसे अभावग्रस्त बच्चों के भी स्वर्णिम भविष्य की कामना ईश्वर से करते हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संयोजक विमलेश सक्सेना ने कहा कि हर व्यक्ति को ऐसे समाज हित के कार्यों में जुड़ना चाहिए पूर्व जनपद सीईओ हरिनारायण शर्मा ने कहा कि मनोज कौशल जैसे व्यक्ति के जन्मदिन पर पौधा रोपकर का हम पर्यावरण की भी चिंता ऐसे ही करते रहें। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संयोजक विमलेश सक्सेना पूर्व जनपद सीईओ हरिनारायण शर्मा डॉ हेमंत विश्वास सत्यम ताम्रकार आदि मौजूद रहे।
न्यूज सोर्स- मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा