रामभरोस विश्वकर्मा ,औबेदुल्लागंज रायसेन
मप्र जन अभियान परिषद योजना सांख्यिकी विभाग के समन्वय में “एकात्म अभियान ” अंतर्गत हार्टफुलनेस संस्था द्वारा हर दिल ध्यान, हर दिन घ्यान” कार्यशाला का आगाज ओबैदुल्लागंज विकासखण्ड के ओबैदुल्लागंज गौहरगंज, चिकलौद सहित पांचों सेक्टर में किया जा रहा है। जनपद पचायत सीइओ संजय अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे , जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत एवं ब्लाक समन्वयक निशा पटेल के अनुसार यह कार्यक्रम सभी पंचायतों में निःशुल्क आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश लोकसेवकों एवं समुदाय को तनाव से दूर रखकर विकास कार्य में प्रगति एवं सहभागी बनाना है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नवांकुर संस्था प्रतिनिधि अंबेडकर बुद्धिस्ट चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष सुनील सेरिया, बारेलाल नायक वीरसिंह हरनाम सिह, मेंटर प्रेनारायण सोनी,प्रदीप परसाई,सुनैना लोवंशी,गोपाल अहिरवार द्वारा किया जा रहा है साथ ही सभी नगर एवं ग्राम विकास समितियां सहयोग कर रहीं हैं ,योगाभ्यास हेतु हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद से ट्रेनर पुरूषोत्तम शर्मा, धीरेन्द्र शुक्ला, नवतेज सिह गुड़गांव,डीपी शर्मा, बहन जयमाला पान, वालिंटियर रामचंद्रन, एवं रश्मि पराड़कर एवं अन्य टीम द्वारा दिया जा रहा है। इस अभ्यासशिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेकर ध्यान क्रिया का अभ्यास कर रहे हैं।