रायसेन । महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही शिव मंदिरों में दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के बाहर लंबी-लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन करते नजर आए। भगवान के दर्शन करने किसी ने लंबी चढ़ाई करी तो कोई बहुत दूर तक पैदल चल कर पहुंचा। शहर के किले पर स्थित प्राचीन सोमेश्वर धाम में साल में एक बार ही ताला खोला जाता है।
आज सुबह 6 बजे प्रशासन के सामने सोमेश्वर धाम का ताला जैसे ही खुला तो श्रद्धालु दर्शन करने उमड़ पड़े। सबसे पहले सोमेश्वर धाम समिति द्वारा विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक किया गया। उसके बाद पहले से लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से दर्शन किए। सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ जगह-जगह पुलिस बल सहित एसडीएम तहसीलदार भी मौजूद हैं।