-पहले दिन काली पट्टी बांधकर किया काम कल 3 घंटे के लिए पूर्णता करेंगे काम बंद
रायसेन। मप्र के 14हजार डॉक्टरों के साथ रायसेन जिले के भी ढाई सौ से ज्यादा डॉक्टर ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करना आज से प्रारंभ कर दिया है, पहले दिन जिला अस्पताल में सभी डाक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर काम किया।
अपनी पुरानी मांगों जैसे डीएसीपी लागू करना, पुरानी पेंशन बहाली, मेडिकल काम में प्रशासनिक अधिकारियों की दखल अंदाजी बंद करने की मांग शामिल है। डॉक्टरों द्वारा 17 फरवरी को भी आंदोलन कर चुके हैं। तब
यह हड़ताल 3 घंटे चली थी। उनकी मांगों को मानने का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई थी। लेकिन अब तक डॉक्टरों की मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। ऐसे में अब दोबारा से डॉक्टर हड़ताल करने की तैयारी कर ली है। आज जिला अस्पताल में हड़ताल के दौरान मेडिकल चिकित्सक डॉ एमएल अहिरवार दंत चिकित्सक डॉ विनोद परमार महिला चिकित्सक डॉक्टर दीपक गुप्ता मेडिकल चिकित्सक डॉक्टर सौरभ जैन सहित जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर शामिल थे।
वीओ-मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल ओढ़ ने बताया कि पूरे जिले भर के डॉक्टर आज से अपने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इसमें विरोध स्वरूप हाथों काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं। 2 मई कल से इमरजेंसी को छोड़कर ओपीडी पूर्णतः बंद करेंगे। इस दौरान कैजुअल्टी चालू रहेगी, लेकिन 3 मई से डॉक्टरों ने पूरी तरह काम बंद कर देंगें।
ये हैं एसोसिएशन की मांगे
डीएसीपी लागू करना।
पुरानी पेंशन बहाली।
मेडिकल कार्यों में अधिकारियों की दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं।
हमारी मांगे जायज, सरकार ने वादाखिलाफी