दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित हुआ सेमीनार एवं सम्मान समारोह
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली के राजेंद्र भवन में फार्म ऑफ ग्लोबल कल्चर और इन्वायरमेंट एवं नेपाल इंडिया वर्ल्ड फ्रेंडशिप एसोसिएशन द्वारा एक समारोह एवं सेमिनार का आयोजन किया गया ।
प्रथम सत्र का प्रारंभ देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया । दूसरे सत्र में मैं भारत और नेपाल के बीच मित्रता क्यों आवश्यक है? इस विषय पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे इस सत्र की अध्यक्षता देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव जी ने की जो दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार हैं। अंतिम सत्र में पर्यावरण एवं जल संरक्षण और जल पहरेदार के नाम से विख्यात पद्म उमा शंकर पांडे द्वारा पर्यावरण,जल संरक्षण, समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में गुना यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट को युवा गतिविधि एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर यूथ आईकॉन 2023 के सम्मान से पद्म श्री उमा शंकर पांडे एवं संस्था के अध्यक्ष विशाल जैन,प्रदीप द्विवेदी एवं नेपाल के जीवन नाथ पूर्व वित्त सलाहकार प्रधानमंत्री नेपाल द्वारा शाल श्रीफल और बाबा विश्वनाथ की रूद्राक्ष की माला पहना कर सम्मानित किया गया। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने कहा कि यह हम समाज में जितने सम्मान और पुरस्कार प्राप्त करते हैं उतनी जिम्मेदारी बढ़ती जाती है।यह सम्मान में अपनी टीम को समर्पित करते हैं जो हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं। जिम्मेदार युवा नेतृत्व तैयार करना हमारा लक्ष्य है।
इस सम्मान को प्राप्त होने पर सभी शुभचिंतकों एवं युवाओं ने श्री जितेंद्र ब्रह्मभट्ट को बधाई और शुभकामनाएं दी।