मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
विकास यात्रा के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गीदगढ़ टोला में कन्यापूजन तथा दीप प्रज्वलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया था स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम गीदगढ़ टोला में 342.66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक बीटी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गयाथा इस रोड़ पर बारिश के समय में गीदगढ़ टोला के ग्रामीण तार के सहारे पुल पार करते थे अब ग्रामीणों को रूट की सुविधा मिलेगी ठेकेदार ने बुधवार को गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया है इस रोड के बन जाने से इस गांव में रहने वाले ग्रामीणों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर गांव के सरपंच लीलाकिशन, मनमोहन धाकड़, नितिन धाकड़, छोटे राम,विकास, राजेश,महराज सिंह आदि लोग मौजूद थे
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post
Next Post