Let’s travel together.
Ad

रातापानी जलाशय से उद्योग को पानी देने का किसानों ने किया विरोध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

0 129

 

रामभरोस विश्वकर्मा ओबेदुल्लागंज रायसेन

भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तामोट के पास स्थित प्लास्टिक पार्क में स्थापित होने बाले उद्योगों को रातापानी डैम से पानी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसको लेकर आज किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते के नारे लगाए आपको बता दें कि दिए गए ज्ञापन में दर्शाया गया कि रातापानी जलाशय का निर्माण 1965 में सिर्फ किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए हुआ था पानी की संग्रहण क्षमता कम होने के कारण रातापानी जलाशय का पानी अब क्षेत्र में सिर्फ गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए भी पर्याप्त नहीं हो पाता है किसानों ने प्रशासन से पूर्व में भी मांग की थी कि चिकन पाटा और रातापानी का विस्तार कर धान की फसल के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाए किंतु क्षेत्र के किसानों की मांग पर प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है जिसको लेकर किसान खासे नाराज दिखाई हैं एकेवीएन द्वारा रातापानी जलाशय से उद्योगों के लिए पानी सप्लाई करने के लिए बड़ी पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है यह पानी प्लास्टिक पार्क के लिए दिया जाना प्रस्तावित है जबकि प्लास्टिक पार्क में अभी तक कोई भी उद्योग चालू नहीं हुआ है किसानों का कहना हैं यदि इस पाइपलाइन के द्वारा रातापानी जलाशय का पानी उद्योगों को दिया जाएगा तो क्षेत्र में लगभग 25000 एकड़ की कृषि भूमि असिंचित हो जाएगी प्रशासन के इस निर्णय से किसानों के लिए फसलों के पैदावार और जीवन यापन में दिक्कतें होगी वही एकेवीएन और स्थानीय प्रशासन के इस कदम से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है क्षेत्र के सभी किसान रातापानी जलाशय से उद्योग को इस तरह पानी दिए जाने का विरोध कर रहे हैं जब तक किसानों को गेहूं और धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध ना हो तब तक रातापानी जलाशय से किसी को भी पानी दिए जाने का क्षेत्र के किसान विरोध करेंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811