रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
प्रदेश में किस प्रकार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है आप इस खबर से अंदाजा लगा सकते है उद्योग हकीकत द्वारा स्कूलों में हो रही लापरवाही को जानने के लिए आज पहुंचा संकुल केंद्र के ग्रामीण अंचल जिसमे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्कूल का खुलने का समय 7,30 बजे है पर शासकीय प्राथमिक शाला नशखेड़ा टोला 8,30 बजे ,शासकीय हाई स्कूल बरखेड़ा सेतु 8,20 बजे और शासकीय प्राथमिक शाला सुखी कुमडी का स्कूल 10 बजे खुल रहा है जिससे आप अंदाजा लगा सकते किस प्रकार शिक्षको द्वारा समय पर स्कूल नही खोल पा रहे है जिससे बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
मीडिया ने पूर्व में भी दाहोद संकुल के अंतर्गत आने वाले एकीकृत शाला में शिक्षकों द्वारा स्कूल ना खोलने की खबर को प्रकाशित किया था वहीं पूर्व में तुमड़ा खेड़ा स्कूल में समय पर शिक्षक नहीं पहुंचते हैं की खबर को प्रकाशित किया था पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर नहीं की गई अब तक कार्यवाही देखना है कि इन शिक्षकों पर कार्रवाई की जाती है या फिर एक बार फिर मिलीभगत कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता।
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे बरखेड़ा सेतु नसखेड़ा टोला और सुखी कुमडी स्कूल समय पर नहीं खुलने की जानकारी दी है हमारे द्वारा शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा जांच कर उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी
संध्या त्रिपाठी दाहोद संकुल प्रभारी