सोमवार व बुधवार को घर घर जाकर पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक
रिपोर्ट सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
बच्चो को पोलियो की बीमारी से बचाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है ताकि बच्चो को पोलियो की गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। तीन दिनी अभियान का रविवार को शुभारंभ किया गया ।
अभियान के तहत रविवार को नगरीय क्षेत्र सहित गावों में विभिन्न स्थानो पर 215 बूथ बनाए गए। इन बूथो पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 430 कर्मचारियो की तैनाती की गई थी। जिनके द्वारा बूथ पर आने वाले शून्य से 5 साल तक के बच्चो को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई। बीएमओ डा. एच एन मांडारे ने बताया कि 215 बूथो पर करीब 16 हजार बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके अतिरिक्त सोमवार व बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा प्रथम दिन दवा पीने से वंचित रहे बच्चो को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। सरकारी अस्पताल परिसर में परिसर में बनाए गएबूथ पर पहुंच कर तहसीलदाी संजय नागवंशी ने एक बच्चे को खुराक पिला कर तीन दिनी अभियान का शुभारंभ किया ।