बेगमगंज/रायसेन।जिले में आबकारी अमले ने बेगमगंज और आसपास के करीब 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दी है।जिसमे 8 आरोपियो के विरुद्ध कारवाही करते हुए देशी मदिरा प्लेन के 100 पाव मसाला शराब के 20 पाव, विदेशी जीनियस के 40 पाव को जप्त किये है।
जानकारी के अनुसार आज कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे जिला रायसेन के निर्देशानुसार एवंं सहायक आयुक्त आबकारी दीपम् रायचुरा के मार्गदर्शन मे अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन, विनिर्माण कब्जा आदि पर प्रतिबंध लगाए जाने के अनुक्रम मे विशेष अभियान चलाया गया।
इसके तहत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बेगमगंज संतोष बांगडे, जिला उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना एवम् परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक रविंद्र अहिरवार वृत्त रायसेन द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वृत्त बेगमगंज के अंतर्गत ग्राम ढांढिया, पालोहा, बसीया, खजूरिया, बरामदगढी, मढिया नाका, और शहर बेगम गंज में अवैध शराब के 20 स्थानो पर दबिश दी गई जिसमें 8 आरोपीयों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जिसमें देशी मदिरा प्लेन के 100 पाव मसाला शराब के 20 पाव, विदेशी जीनियस के 40 पाव को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक निजाम खान, आरक्षक आशा कुशवाह, संतोष मार्सकोले, सैनिक द्वारका परते, प्रहलाद राजपूत, बाबूलाल विश्वकर्मा , वीरेंद्र सिंह राजपूत, देवी सिंह, बहादुर का विशेष योगदान रहा। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।