जबलपुर। इस बार गर्मी के आने की उम्मीद टल रही है। कभी जबलपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचता है तो लगता है कि गर्मी आ गई, लेकिन अगले ही दिन आसमान में बादलों के डेरा, गर्मी से राहत दे देता है। शाम को आसमान में बादलों की मौजूदगी ने राहत दे दी। शहर के कई क्षेत्र में हल्की बूंदाबादी भी हुई।
मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक अप्रैल माह के अंतिम दिनों में गर्मी अपने पूरे ऊफान पर नहीं आई है। बुधवार सुबह से ही सूरज आंख तरेरे रहा। तेज धूप जहां झुलसाने आमादा रही वहीं पश्चिमी गर्म हवा लू का अहसास कराती रहीं। अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री पर था। तेज गर्मी से लोगों के पसीने छूटते रहे। दोपहर बाद ही मौसम ने करवट बदली और आसमान पर बादलों की मौजूदगी हो गई, जिससे लोगों को धूप से राहत मिलती रही। इधर बादलाें की आवाजाही से शाम और रात को गर्मी से राहत रही। बुधवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है इसके असर से अगले 24 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम का पूर्वानुमान
आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार
दिन – अधिकतम – न्यूनतम
20 अप्रैल- 40.0- 21.0
21 अप्रैल 39.0 – 21.0
कटनी
20 अप्रैल – 41.2 – 29.2
21 अप्रैल – 40.1 – 31.9
मंडला
20 अप्रैल – 41.0 – 20.0
21 अप्रैल – 42.0 – 20.0
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.