भोपाल। विधानसभा परिसर में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसका बुधवार को अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका अनावरण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, प्रदेश के गृह एवं संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा सहित कई विधायक मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिमा पथ प्रदर्शन करती है। डा. बाबासाहब आंबेडकर हमारे देश के संविधान निर्माता हैं। यदि हम आज मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक के रुप में बैठे हैं तो बाबा साहब के कारण। उन्होंने समतामूलक समाज के निर्माण के लिए काम किया। वह कहा करते थे कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। शिक्षित बन गए तो शेर की तरह दहाड़ोगे। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबासाहब केवल कुछ लोगों के नहीं, बल्कि 130 करोड़ जनता की श्रद्धा के केंद्र हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.