इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला आया है। एक युवती ने मुस्लिम युवक असद से परेशान होकर ज़हर खा लिया। आरोपित असद द्वारा लड़की पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। लड़की की बुधवार को जहर खाने से मौत हो गई। घटना से नाराज़ स्वजन के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाना पहुंचे।
आरोपित असद पिता हुसैन निवासी काजी पलासिया लड़की से शादी करना चाहता था और वह लड़की के परिजनों पर बना रहा था। स्वजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। लड़की ने आरोपित असद के डर से जहर खा लिया। लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। स्वजनों के साथ बजरंग दल के विनोद जामलिया, भोला मंडलोई, योगेश शर्मा अन्य बजरंगियों के साथ पहुंचे।
सिलेंडर से गैस निकालने के बाद उपकरण भी किए जब्त
रूस्तम का बगीचा में खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देकर 46 गैस सिलेंडर्स और गैस निकालने के उपकरण जब्त किए। विभाग को 14.2 किलो क्षमता के 21 नग भरे हुए प्राप्त हुए। विभाग ने एमआइजी थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम में के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। खाद्य विभाग और क्राईम ब्रांच की टीम ने रूस्तम के बगीचा स्थित गणेश पिता धनश्याम जायसवाल के यहां दबिश दी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि जांच में 14.2 किलो क्षमता के घरेलू गैस सिलेंडर के 15 नगर खाली और 21 नग भरे हुए प्राप्त हुए। जबकि 3 किलो क्षमता में 10 नग खाली प्राप्त हुए। मौके से गैस ट्रांसफर करने वाली मशीन, गैस तौलने के लिए तौलकांटा एवं 25 प्लास्टिक के ढक्कन भी पाये गए। इससे टंकियों से गैस निकालने की पुष्टि होती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.