Let’s travel together.
nagar parisad bareli

पिकनिक मनाने गए युवकों की नहाते समय सोन नदी में डूबने से मौत

32

बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत सुलसुली पुलिस चौकी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांगली राजा में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की सोन नदी में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई।दोनों युवकों का शव गोताखोरों की टीम ने करीब दो घंटे की तलाशी कर बाहर निकाल लिया।

बताया गया है कि ग्राम ईटोरा निवासी ज्ञानेश पिता राजकुमार घोरमारे 19 वर्ष, अजय पिता शेषराम घोरमारे 22 वर्ष अपने साथी अनाराम पिता दीनाराम घोरमारे, दुर्गेश पिता प्रकाश घरते सहित अन्य दो 10 से 12 वर्ष के बच्चों के साथ गांगली राजा रविवार को गए हुए थे,इसी दौरान सभी लोग गांगली राजा में पूजन अर्चन कर खाना खाकर बैठे थे,तभी एक से दो बजे के बीच ज्ञानेश घोरमारे और अजय घोरमारे ने अन्य साथियों से कहा कि घूमकर आते है।साथियों के द्वारा दोनों को बोला गया कि अभी खाना खाए है थोड़ी देर आराम करने के बाद चलते है,लेकिन दोनों नदी की ओर निकल गए।शाम होने तक दोनों वापस नहीं लौटे, तब अन्य साथी दोनों को ढूंढते हुए सोन नदी के समीप पहुंचे।तब उन्होंने देखा कि नदी के बीच स्थल पर एक पत्थर में दोनों युवकों के कपड़े और मोबाइल रखे है।

शाम को दी गई थाना में सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकनिक मनाने साथ गए युवकों से जानकारी मिलने पर स्वजन अन्य ग्रामीणों के साथ सोन नदी किनारे पहुंचे,जहां दोनों के कपड़े मोबाइल सहित अन्य सामग्री थी।लेकिन नदी सहित अन्य जगह में तलाशी करने के बाद भी युवकों का पता नहीं चल पाया था।रात अधिक होने और नक्सली क्षेत्र होने के चलते दोनों युवकों का रेस्क्यू नहीं किया जा सका था।सोमवार को मौका स्थल पर एसडीओपी लांजी दुर्गेश आर्मो,थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, आरआइ भूपेंद्र अहिरवार, दिग्विजय परस्ते नायब तहसीलदार और मृतक के स्वजन मौजूदी में बालाघाट के गोताखोर दल द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया।बताया गया है कि दोनों युवक नदी में नहाने गए होंगे,जिससे गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबने से उनकी मौत हो गई।

गांगली राजा में पिकनिक मनाने रविवार को दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ गए हुए थे।दोपहर से दोनों युवक लापता थे।देर शाम होने के साथ ही यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण बचाव दल द्वारा रेस्क्यू नहीं किया गया। सोमवार को मौके पर पुलिस बल, हाकफोर्स, तहसीलदार और एसडीइआरएफ की टीम पहुंची।दोनों के शव को दो घंटे के रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया।शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।

दुर्गेश आर्मो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,लांजी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811