Let’s travel together.

बड़वानी जिले में शराब माफिया ने नर्मदा नदी में छुपा रखा था 41 ड्रम कच्चा महुआ लहान

30

बड़वानी/अंजड़ । बड़वानी जिले में पुलिस द्वारा में अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अंजड़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा बड़दा नर्मदा नदी के किनारे बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी गई। इस दौरान नर्मदा नदी में अवैध रूप से छुपाए हुए प्लास्टिक के 41 ड्रम पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाले। इनमें करीब 25000 किलोग्राम से अधिक कच्चा महुआ लहान छुपा रखा था, जिसे नष्ट किया गया।

उप पुलिस अधीक्षक कुंदन मंडलोई के अनुसार साथ ही अवैध शराब निर्माण सामग्री भट्टियां, प्लास्टिक पाइप, शराब बनाने के बर्तन आदि भी नष्ट किए गए। मौके पर अवैध शराब की बिक्री करने के लिए उपयोग करने वाली लकड़ी की एक नाव और एक बिना नंबर की बाइक एवं 70 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर केस बनाया गया।

शराब माफिया थाना सेंधवा शहर पुलिस की गिरफ्त में

एक शराब माफिया को सेंधवा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपित चतरसिंह रायसिंह चौहान निवासी ग्राम छोटा जुलवानिया थाना सेंधवा ग्रामीण से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं एक बाइक जब्त की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति छोटा जुलवानिया गांव तरफ से रामकटोरा रोड पर होते हुए सेंधवा में शराब बेचने के लिए आ रहा है।

मुखबिर सूचना पर वसुतीर्थ कालोनी के पास रामकटोरा पर जाकर टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई। थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर की बाइक पर एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की बड़ी केन लिए हुए आते दिखा। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो वह व्यक्ति अपनी बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।

आरोपित चतरसिंह चौहान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित पूर्व में भी थाना सेंधवा ग्रामीण में अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया था।

30 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त

मनावर। ग्राम सनमोड में लगभग 30 हजार की अवैध शराब जब्त की गई। आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर ने बताया कि ग्राम सनमोड, मोहाली, निगरानी, मनावर आदि क्षेत्रों में सात प्रकरण बनाए गए। कार्रवाई में आरक्षक बलबीर सिंह राठौड़, नारायण सिंह भवेल का सहयोग रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     अपने अंदर के दोषों को स्वीकार करना साधक के लक्षण-स्वामी नित्यानंद     |     आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सोपा अमित शाह से की इस्तीफे की मांग     |     होटल, रेस्टॉरेंट, रिसोर्ट और फार्म हाउसों पर रहेगी आबकारी और पुलिस की नजर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811