Let’s travel together.

प्रतिबंध के बावजूद छात्रावास में कब्जा निकल रहीं शराब की बोतलें और हो रही मारपीट

30

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र छात्रावास में छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। शुक्रवार की रात ये घटना हुई। मारपीट करने वाले वो छात्र थे जिन्हें प्रशासन ने छात्रावास से बेदखल कर दिया है। कहने को उनके कमरे तक सील है लेकिन छात्रावास के भीतर उनकी मौजूदगी बनी हुई है। बिना रोकटोक छात्रावास के अंदर वो रह रहे हैं। इधर छात्रावास में अपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों के प्रवेश से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्रावास के अंदर से जहां शराब की बोतलें निकल रही हैं तो मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं। पहले से ही प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर बनी हुई थी जिसका खामियाजा कई बमबाजी और कुलसचिव कार्यालय में अभद्रता जैसे प्रकरण में साफ दिखाई दिया। इस मामले में छात्रावास वार्डन का दावा है कि वो मामले की जांच करवा रहे हैं।

क्या है मामलाः

देवेंद्र छात्रावास में रहने वाले सोमदत्त यादव और सुरेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने छात्रावास से निष्कासित किया हुआ है। इन पर कुलसचिव कार्यालय में घुसकर अभद्रता करने का आरोप है जिसके बाद सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज हुआ और प्रशासन ने शिक्षण विभाग और छात्रावास से बाहर करने के आदेश दिए। इसके अलावा एक छात्र अभिनव तिवारी भी है। तीनों के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी है। इस आदेश के बाद भी छात्रावास के अंदर इनका प्रवेश बना हुआ है। आरोपित छात्र छात्रावास में ही रह रहे हैं। बीती रात कुछ छात्रावासी छात्रों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। देर रात हुई इस घटना में कोई शिकायत नहीं नहीं हुई है लेकिन छात्रावास प्रबंधन ने मामले की जांच करवाने का भरोसा दिया है।

हादसे का जिम्मेदार कौनः

प्रशासन छात्रावास की सुरक्षा को लेकर जिस तरह लापरवाही बरत रहा है उसमें यदि छात्र गुटों के बीच मारपीट की गंभीर घटना हुई तो जिम्मेदारी कौन लेगा। सवाल ये है कि छात्रावास के अंदर प्रतिबंधित छात्र और बाहरी तत्वों का प्रवेश कैसे हो रहा है जबकि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वैद्य प्रवेश वाले ही छात्रों को छात्रावास में प्रवेश दिया जाए।

इनका कहना है..

छात्रावास के अंदर निष्कासित छात्रों के प्रवेश को लेकर शिकायत मिली है गत रात्रि मारपीट होने की जानकारी लगी है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा को लेकर भूतपूर्व सैनिकों को छात्रावास में तैनात किया जाएगा ताकि कोई बाहरी प्रवेश न कर सके।

-विशाल बन्ने, वार्डन देवेंद्र छात्रावास

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दो साल पहले  एक करोड़ की लागत से निर्मित भवन आवंटित न होने से हो रहे जर्ज़र     |     भाजपा ने किया लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन     |     शिवपुरी जिले के मरीजों को भी एम्स के डॉक्टर्स से इलाज कराने का सुनहरा मौका     |     लायंस क्लब  एवं ओशो अनुयाईयों द्वारा माधव उद्यान में सक्रिय ध्यान हुआ संपादित     |     जिसकी इच्छाएं और कामनाएं अधिक है वह सबसे बड़ा दरिद्री- स्वामी नित्यानंद     |     संविधान निर्माता का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं,कांग्रेस ने फूंका केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला     |     छात्रों का भविष्य संरक्षित करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     रायसेन की रामलीला :: धूमधाम के साथ निकली राम जी की ऐतिहासिक बारात, बाराती बने हजारों शहर वासी     |     भारत को विश्‍व की अग्रणी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में लाने के लिए म.प्र. प्रतिबद्ध – उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     ब्रह्माकुमारी सेंटर बालाजीपुरम में में विश्व ध्यान दिवस पर मेडिटेशन प्रोग्राम आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811