रतलाम। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ वलसाड़ से उदयपुर सिटी के मध्य दोनों दिशाओं में 11-11 फेरे स्पेशल किराया के साथ चलेंगी। 09067 वलसाड़–उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून तक वलसाड़ से प्रति सोमवार रात 8:15 बजे चलकर रतलाम (3:13/3:23), मंदसौर (4:30/4:35), नीमच (5:31/5:33) व चित्तौड़गढ़ (6:45/6:55) होते हुए प्रति मंगलवार सुबह 9:45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
09068 उदयपुर सिटी–वलसाड़ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 18 अप्रैल से 27 जून तक उदयपुर सिटी से प्रति मंगलवार रात 9:15 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (11:05/11:15) नीमच (12:17/12:22), मंदसौर (1:09/1:12) व रतलाम (3:10/3:20) होते हुए प्रति बुधवार सुबह 10:35 बजे वलसाड़ पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, फतेहनगर, मावली जंक्शन, राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
लोडिंग वाहन की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड घायल
रतलाम। प्रतापनगर बायपास पर डीमार्ट के समीप लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार सिक्योरिटी गार्ड 22 वर्षीय बंटू खराड़ी पुत्र रंगलाल खराड़ी निवासी ग्राम केलदा थाना बाजना हालमुकाम स्थानीय गांधीनगर गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके साथी अनिल डोडियार ने बताया कि वह और बंटू खराड़ी प्रतापनगर ब्रिज के आगे बिजली कंपनी की ग्रिड पर ठेके पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। गुरुवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद बंटू खराड़ी बाइक से अपने घर गांधी नगर जा रहा था। तभी डीजे से भरे लोडिंग वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोडिंग वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.