कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। अथानी विधानसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को टिकट मिला है। ये हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं कोलार सीट कोथूर जी मंजूनाथ को दी गई है।
लक्ष्मण सावदी ने टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने उन पर निशाना साधा और कहा कि जल्द ही कांग्रेस उन्हें उनकी जगह दिखाएगी।
कर्नाटक में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राकांपा
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 40 से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। पवार ने कर्नाटक चुनाव के लिए राकांपा की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को मुंबई में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। राकांपा के इस कदम को राष्ट्रीय दल का अपना खोया दर्जा वापस पाने की राकांपा की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। मालूम हो कि गोवा, मेघायल और मणिपुर में चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद राकांपा का राष्ट्रीय दल का दर्ज खत्म कर दिया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.