सुरेन्द्र जैन धरसीवा
साजा के बीरनपुर में हुई घटना के विरोध स्वरूप धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में बन्द का व्यापक असर देखा गया।

सुबह से ही धरसीवा मुख्यालय सहित आसपास के गांव ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा सांकरा कूँरा चरोदा धनेली तिवरैया यहां तक कि छोटे छोटे गांवों में भी सुबह से ही दुकाने बन्द रहीं.बन्द की अपार सफलता पर पूर्व

विधायक देवजी भाई पटेल एवं मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने व्यापारीयो का आभार जताते हुए इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और राज्य की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया।