ग्वालियर। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच शुरू हुई मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। हाल ही में रेलवे ने सात ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इससे पहले महाकौशल एक्सप्रेस का समय भी बदला गया था। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य ट्रेनों का समय भी बदला जाएगा।
इन ट्रेनों का बदला है समय
हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के चलते रेल प्रशासन ने ग्वालियर से गुजरने वाली सात ट्रेनों के ठहराव का समय बदला है। ट्रेन नंबर 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लश्कर एक्सप्रेस अब 14 अप्रैल से अपने निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से ग्वालियर आएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दोपहर 12:45 बजे आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12803 विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे आएगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 अप्रैल से, ट्रेन नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचा करेगी।
इससे पहले हजरत निजामुद्दीन से चलकर ग्वालियर के रास्ते जबलपुर तक जाने वाली महाकौशल के समय को भी दो घंटे पहले कर दिया गया था। गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5:40 बजे चलती है। इस ट्रेन का पहला स्टापेज सुबह 8:45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर, दूसरा स्टापेज सुबह 9:48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर, तीसरा स्टापेज सुबह 11:23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर होता है। इसके बाद ये ट्रेन दोपहर 1:10 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 2:40 बजे चलकर आगरा कैंट स्टेशन पर शाम 4:20 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर शाम 5:45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शाम 7:03 बजे पहुंचकर रानी कमलापति रात 10.10 बजे पहुंचती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.