सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
थाना सांची में गुरुवार को साइबर क्राइम एवं महिला संबंधित अपराधों को कैसे रोके एवं महिलाओं को जागरूक कैसे करें। इस संबंध में सांची चौराहे पर पोस्टर बैनर लगाकर सांची नगर वासियों को जागरूक किया गया। एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जनता को यातायात के नियमों का पालन करने वा हेलमेट पहनकर वाहन चलाना तथा सीट बेल्ट लगाकर कार चलाना एवं शराब के नशे में कार नहीं चलाने के संबंध में पोस्टर बैनर लगाकर सांची चौराहे पर जनता को अवगत कराया।जिसमें उपस्थित बल में थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी एवं सहायक उपनिरीक्षक गंधर्व सिंह मीणा, महिला आरक्षक कविता, राजश्री राय, सैनिक बृजेश शर्मा, संजीव यादव की उपस्थिति में उक्त कार्रवाई की गई।