Let’s travel together.
Ad

सरकार कर रही है राजधानी में 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारी

54

इस प्रोजेक्ट के साथ शहर के हर हिस्से में शानदार और सुलभ ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा जहां प्रति यूनिट चार्जिंग की लागत देश ही नहीं दुनिया में सबसे कम होगी और लोगों को ईवी चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट 3 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे।

राजधानी में जल्द 100 विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) स्टेशन स्थापित होंगे। इनमें प्रति यूनिट चार्जिंग लागत दुनिया में सबसे कम होगी। दिल्ली सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत मेट्रो स्टेशनों व बस डिपो पर इन्हें स्थापित किया जाएगा।

3 रुपये से कम प्रति यूनिट खर्च होंगे

इस प्रोजेक्ट के साथ शहर के हर हिस्से में शानदार और सुलभ ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा जहां प्रति यूनिट चार्जिंग की लागत देश ही नहीं दुनिया में सबसे कम होगी और लोगों को ईवी चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट 3 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे। दिसंबर में राजधानी में बिकने वाले कुल वाहनों में 16.7 प्रतिशत ई-वाहनों की रही जो देश में सर्वाधिक है। सभी चार्जिंग स्टेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित है।

50 स्टेशन इसी माह बनकर होंगे तैयार

बिजली मंत्री आतिशी ने विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक की। आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली विभाग और डीटीएल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के सभी मुद्दों को तुरंत हल करें। अप्रैल के अंत तक 50 और जुलाई के अंत तक सभी 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाकर तैयार करें। इनके निर्माण में तेजी लाई जाए और समयसीमा का पूरी तरह पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के प्रयासों से दिल्ली पिछले सालों में देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कैपिटल के रूप में उभरी है। इस दिशा में दिल्ली में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए शहर भर में 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811