देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री संजू बनारसी की विशेष मौजूदगी में पीएम आवास योजना के हितग्रहियों के खाते मेें द्वितीय किस्त की राशि वन क्लिक से जमा किए जाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । यहां पर मौजूद हितग्राहियो, भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक रामपाल सिंह राजपूत द्वारा बर्चुअल संबोधित किया गया ।
नप में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विजय शुक्ला व संजू बनारसी ने संबोधित किया। यहां मौजूद लोगो को भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जोलित किया। कार्यक्रम में सीएमओ रितु मेहरा के द्वारा अतिथियो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया जाकर कार्यक्रम में पूर्व पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।