Let’s travel together.

शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं से बीजेपी विधायक ने कहा कैसे शराब बंद करादें, हम तो खुद शराब के ठेकेदार

0 300

 

-जवाब सुनकर भड़की महिलाएं–वीडियो वायरल

तारकेश्वर शर्मा
मुरैना। शराबियों और शराब के ठेके से परेशान महिलाएं जब एक विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंची तो विधायक का जवाब सुनकर महिलाएं भी सन्न रह गईं ।
मुरैना के जौरा से भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा शराब ठेकेदार हैं। यह बात खुद उन्होंने स्वीकारी। मुरैना के सांकरा गांव में शराब ठेका बंद कराने की मांग को लेकर महिलाएं, विधायक के पास पहुंचीं थी। महिलाओं से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा- हम खुद शराब ठेकेदार हैं। बताओ कैसे बंद कराएं शराब ।
जवाब सुनकर भड़की महिलाओं ने भी सवाल कर दिया- बताओ, शराब का ठेका कितने में लिया और तुमको कितना मिलता है। इस बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है।
विधायक ने बताया कि महिलाएं सांकरा में शराब बिकने की शिकायत लेकर आई थी। बोली कि शराब ठेका बंद करा दो। इस पर मैंने कह दिया कि हम खुद ही शराब ठेकेदार हैं, फिर कैसे बंद कराएं। शराब अवैध बिक रही होगी तो थानेदार को भेजकर बंद करा देंगे।

शिकायत करने पहुंची आक्रोशित महिलाएं विधायक से बोलीं- तुम शराब के ठेकेदार हो, तो हम क्या पागल हैं, जो मार खाएंगे और फिर बाद में हम मारपीट करेंगे तो तुम कहोगे कि महिलाएं मारपीट करती हैं,। इस पर विधायक बोले- सही बात है। महिलाएं फिर बोलीं- गिलास दे रहे हैं, पानी दे रहे हैं और घर में बैठकर पिला रहे हैं, यह कौन सा नियम है ।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एमपी टुडे वीडियो की पुष्टि नहीं करता

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811