Let’s travel together.

नए वित्त वर्ष के पहले दिन गिरे अदाणी समूह के शेयर

64

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के बाद भी अदाणी समूह पर दिखाई दे रहा है। जनवरी में अदाणी समूह पर आई रिपोर्ट ने उस समय इसके शेयरों को धराशायी कर दिया था। इसके साथ ही गौतम अदाणी की संपत्ति में भी काफी कमी आ गई थी। बीच में शेयरों की स्थिति संभलती दिखी थी, लेकिन वित्तीय वर्ष का पहला दिन इस बात की ओर इशारा करता है कि अदाणी ग्रुप के लिए चुनौतियां अभी बरकरार हैं।

शेयरों में आई गिरावट

पहले कारोबारी दिन में अदाणी समूह में लिस्टेड 10 में से आठ कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में NDTV के शेयर 2.95 फीसदी गिरकर 186.05 रुपये पर, अदानी विल्मर 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ 396.20 रुपये पर, अदाणी टोटल गैस 2.28 फीसदी गिरकर 848.00 रुपये पर, अदानी एंटरप्राइजेज 1.85 फीसदी फिसलकर 1,718.00 रुपये पर, अदानी पावर 0.78 फीसदी टूटकर 190.10 रुपये पर और अडानी पोर्ट्स 0.44 फीसदी गिरकर 629.15 रुपये पर बंद हुआ।

दो शेयरों में लगा लोअर सर्किट

इन शेयरों में गिरावट देखे जाने के अलावा, अदाणी समूह के दो शेयरों में लोअर सर्किट भी लगा। इसमें पहला नाम अदानी ट्रांसमिशन का है, जो 5 फीसदी गिरकर 943.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, दूसरा नाम अदानी ग्रीन एनर्जी का है, जो 5 फीसदी फिसलकर 837.10 रुपये पर बंद हुआ।

गौतम अडानी की संपत्ति में आई कमी

शेयरों की मांग में कमी आने के साथ ही समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति में भी कमी आ गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अदाणी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर थे, जबकि Forbes की लिस्ट के मुताबिक, गौतम अदाणी 27वें नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति में 2.81 फीसद की कमी आई है और इससे उन्हें करीब 9871 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811