उज्जैन से हेमेन्द्रनाथ तिवारी
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चिंतामन मार्ग स्थित विद्या भारती के नवीन भवन का लोकार्पण किया। यह भवन 20 हजार स्क्वेयर फिट भूमि पर बना है । भवन में प्रशासनिक कार्यालय के साथ नगरी शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा ,प्रबंध समितियों के कार्यली रहेंगे। प्रशिक्षण केंद्र का भी निर्माण किया गया है ।
जिसमें 200 कार्यकर्ता आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर की प्रयोगशालाए बनाई गई है। डॉ मोहन भागवत अपने चार दिवसीय उज्जैन प्रवास के अंतिम दिन आज इस भवन का लोकार्पण किया। भवन का नाम सम्राट विक्रमादित्य भवन दिया गया है। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता विधा भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष डी राम कृष्ण राव ने की। विशेष अतिथि महंत श्याम गिरी राधे राधे बाबा रहे।